समस्तीपुर, मार्च 1 -- सरायरंजन के सलहा पासवान टोल वार्ड 17 में गुरुवार की रात बिजली के शॉटसर्किट से आग लग गया। यह आग सलेंद्र पासवान के झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में बांधे दो बकरी जलकर मौत हो गई। । हालांकि जब आग पर काबू ग्रामीणों ने पा लिया तब जाकर दमकल की गाड़ी पहुंची। आग लगने से झोपड़ी में बांधी गई दो पशु (बकरी )की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सरायरंजन थाना की 112 की पुलिस ने सलेंद्र पासवान से आग लगने की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...