पूर्णिया, जून 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।बीते दो सप्ताह से बिजली नहीं देने और खराब ट्रान्सफार्मर नहीं बदलने की समस्या से जूझ रहे लोग सोमवार को सड़क पर उतर भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे जावे पंचायत के कुसहा मिलिक गांव के सैकड़ों लोग बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम की वजह से भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम कर रहे कुसहा मिलिक गांव के सैकड़ों लोगों ने बताया कि उनके गांव में पिछले दो सप्ताह से बिजली नहीं दिया जा रहा है। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए सामूहिक रूप से एक सौ रुपया प्रत्येक परिवार से वसूल कर बिजली मिस्त्री को पिछले सप्ताह ही दिया गया था। इसके बावजूद उनलोगों को अभी तक बिजली सेवा नहीं दी जा रही है सड़क जाम की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना ...