बगहा, अक्टूबर 18 -- नरकटियागंज, हिसं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाहा ने कहा है कि विकास के मामले में बिहार में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। बिहार राज्य का विकास देखकर मन फूले नहीं समाता है। वर्षों पहले पटना में बिताए गए पांच वर्ष अचानक याद आ जाते हैं, जब बिजली के इंतजार में पूरी रात सड़क पर ही गुजर जाती थी। श्री शाहा ने यह बातें शनिवार को नरकटियागंज के संस्कृत कालेज में आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद सभा में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार मेरे घर जैसा है। पढ़ाई के दौरान मैं पांच वर्षों तक पटना में रहा हूं। पटना से ही मैंने मेडिकल की पढ़ाई की है। उस समय बिजली के लिए हमलोग तरस जाते थे। किंतु राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद 22 से 23 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। यह किसी ऐतिहासिक बदलाव से कम नहीं है। उन्होंने विभिन्न घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा...