गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बिजली पर गुरुवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर टूट पड़ा। पूरी रात बिजली गायब रहने से गुस्साए लोग सड़क पर उतरे और शहर के व्हीटी बाजार रोड को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर टाउन पुलिस पहुंची और जामकर्ताओं को समझाने लगी। गुस्साएं लोग करीब 3 घंटे तक समाहरणालय जानेवाले रोड और डुमरी मुख्य रोड को बाधित रखा। लोगों का कहना है कि मोहलीचुआं और व्हीटीबाजार में बिजली की आपूर्ति बद से बदतर हो गई है। बुधवार को बिजली गई जो पूरी रात मोहल्ले में नहीं आई। इससे उमस गर्मी से लोग बेहाल रहे। पहले भी बिजली संकट ने लोगों को नाराज किया था। विभाग मोहल्ले के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...