बगहा, फरवरी 12 -- बैरिया। बैरिया प्रखंड स्थित पुलियाखांड पंचायत के ग्रामीणों ने अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में बेतिया- गोपालगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया गया। इससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही बैरिया थाना के पीएसआई व मुखिया पति तिरीविक्रम नारायण प्रसाद उर्फ बाला बाबू ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। विद्युत विभाग के जेई राजीव कुमार ने बताया कि बिजली के तार के नीचे घर बनवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...