गौरीगंज, अगस्त 4 -- गौरीगंज। नगरपालिका के वार्ड 13 में पूरे पासिन गांव के लोग लम्बे अर्से से बिजली के इंतजार में है। लेकिन आज तक कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं हो पाया है। उपभोक्ता किसी तरह जुगाड़ से काम चला रहे हैं। लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक से फरियाद की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। बिजली के खंभे न होने से लगभग तीन सौ मीटर तक केबल खींच कर बिजली ली जा रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...