संतकबीरनगर, जुलाई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उमस भरी गर्मी ने जिले की बिजली व्यवस्था को धड़ाम कर दिया है। कहीं पर पूरी रात्रि तो कहीं पर सात से आठ घंटे आपूर्ति लोगों को नहीं मिल पा रही है। इससे अब उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया है। इससे अब बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। पूरी रात्रि अधिकारी व कर्मचारी लोगों को बिजली देने के लिए लगे हुए हैं। फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। एक तरफ सरकार यह निर्देश देती है कि बिजली की आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के तहत हर हाल में की जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे तो शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे आपूर्ति दी जाय। लेकिन जब संसाधन ही नहीं बढ़ेंगे तो लोगों को कैसे बेहतर बिजली मिल सकेगी। जिले में इन दिनों दो लाख पचपन हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक...