श्रावस्ती, जुलाई 1 -- श्रावस्ती। सिरसिया विकास क्षेत्र के मेड़किया गांव के पास मार्ग किनारे लटक रहे हाईटेंशन तार से हादसे की आशंका बनी हुई है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि तार कई महीने से ऐसे ही लटक रहे हैं। यदि आपूर्ति समय में तार टूटकर गिरा तो बड़ा हादसा हो जाएगा। क्योंकि इस मार्ग पर दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। लोगों ने तार ठी कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...