महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के बहुगुणा गली बाजार मोड़ पर बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को हर वक्त खतरा बना हुआ है। एक ही पोल से करीब 35 से 40 घरों में बिजली सप्लाई की जा रही है। इसी पोल पर दर्जनों तार उलझकर लटक रहे हैं, जिनमें करंट दौड़ रहा है। तार नीचे लटकने के साथ बाहर झूल रहे हैं। इससे राहगीरों के सिर से टकराने की नौबत तक आ गई है। आदर्श नगर मोहल्ले में मारकंडेय पाठक के दरवाजे पर लगे इस पोल की स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। मोहल्ले के विश्वंभर पाठक, शिक्षक विनय कुमार रौनियार, भवन प्रसाद गुप्त, श्रीलाल निगम, बैजनाथ प्रसाद व अनिल कुमार ने बताया कि इसकी दर्जनों बार विभाग से शिकायत की गई। लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। रविवार को भी शिकायत पर सिर्फ लाइनमैन भेजा गया, जिसने तार को अस्थायी ...