अलीगढ़, नवम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार की 'बिजली बिल राहत योजना 2025-26' एक दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह योजना तीन चरणों में तीन महीने तक चलेगी। इसका सीधा फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो लंबे समय से बकाया बिल, नेवर पेमेंट और बिजली चोरी के मामलों में फंसे हुए थे। यूपीपीसीएल ने केस्को सहित सभी डिस्कॉम को इसके लिए विस्तृत नियमावली भेज दी है। योजना के तहत नेवर पेमेंट वाले उपभोक्ता, जिन्‍होंने 31 मार्च 2025 तक अपना बिल नहीं चुकाया है, उन्हें बिजली बिल पर विशेष छूट दी जाएगी। श्रेणीवार उपभोक्ताओं, एलएमएलएम-एक (घरेलू, अधिकतम दो किलोवाट) और एलएमएलएम-दो (अश्रेणीबद्ध, अधिकतम एक किलोवाट) को छूट का लाभ मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ता को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण खुलते ही जो भी उपभोक्ता पहले 30 दिनों में पूरा बकाया चुका द...