चंदौली, मई 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने, बकाएदारों और लोड बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को महमूदपुर क्षेत्र में विभाग की कई टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान मीटर से लेकर बिजली चोरी की जांच की गई। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि अभियान में 59 लोगों का लोड बढ़ाया गया। 9 लोग घरेलू कनेक्शन पर दुकान चलते पाए गए। उन्हें चेतावनी देने के साथ 28 स्मार्ट मीटर लगाए गए। 24 बकायेदारों से 2.8 लाख रुपए बकाया वसूल किया गया। इसके अलावा 12 खराब मीटर बदलने के साथ 18 लोगों के यहां पुराने केबिल को बदल कर आर्मर्ड केबिल लगायी गई। 3 लोग मीटर बाईपास के बिजली चोरी करते पाए गए। वहीं 12 बकायेदारों की लाईन कटवाई गई। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने सभी उ...