बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद ने 'स्वच्छ शहर-सुंदर शहर अभियान के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्न चौराहों और डिवाइडरों पर बिजली के खंभों से अवैध बैनर और पोस्टर हटवाए। शहर के झंडा चौराहा, कंपनी बाग, कचहरी, फव्वारा चौराहा, जनता होटल, स्काउट भवन, गांधीनगर, पक्का तालाब, कटेश्वर पार्क, रोडवेज तिराहा, कोतवाली रोड, जिला अस्पताल, पुरानी बस्ती सहित अन्य स्थानों पर बिजली के खंभों पर लगे अवैध बैनर और पोस्टरों को एक-एक करके हटाया गया। नगर पालिका परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) अंगद गुप्ता ने बताया कि 'स्वच्छ शहर-सुंदर शहर अभियान के तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है। शहर के विभिन्न चौराहों और डिवाइडरों पर लगे बिजली के खंभों पर लगे अवैध बैनर और पोस्टरों को कर्मचारियों ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि शेष स्थानों पर बचे बैनर और पोस्टर...