महोबा, दिसम्बर 8 -- बेलाताल। बिजली के पोल से टकराकर ऑटो पलटने चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है । अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद पुत्र खेमचंद पाल ऑटो से बेलाताल यूरिया लेने गया था साथ में उसका साथी वीरेंद्र था। रविवार की देर शाम वह ऑटो से वापस गांव जा रहा था। श्रीनगर बेलाताल मार्ग में ऑटो का एकाएक संतुलन बिगड़ गया। बेलासागर किनारे ऑटो बिजली की पोल से भिड़ गया और पलट गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर पवन राजपूत ने विनोद को मृत घोषित कर दिया । जबकि घायल वीरेंद्र का उपचार किया जा रहा है। घायल ने बताया कि उसका साथी यूरिया लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में ऑटो ...