गंगापार, जुलाई 20 -- नशे में धुत युवक ममोली गांव के सामने बिजली पोल से टकरा गया। सड़क दुर्घटना में युवक का बांया पैर टूट गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो घायल के पास पहुंच गए। पता पूछकर उसके घर सूचना दी तो परिजन पहुंच उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पथरा गांव निवासी संदीप कुमार किसी काम से सुबह सात बजे भटौती गया था, लौटते समय ममोली गांव के सामने पहुंचा तो सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...