मऊ, मार्च 15 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत असना क्षेत्र के घोसी मधुबन मार्ग पर चौथी मिल के पास शुक्रवार की शाम चार बजे बाइक सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली अन्तर्गत दादनपुर क्षेत्र के अरियासो निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा अपने मित्र प्रियांशु के साथ मधुबन की तरफ से बाईक पर सवार होकर आ रहा था। बाइक चौथी मिल के पास पहुंचा था कि अचानक बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र शर्मा पुत्र राम बड़ाई निवासी अरियासो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ज...