मऊ, अप्रैल 29 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत जामडीह में रविवार की रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली को लोहे का पोल पूरी तरीके से बैंड हो गया तो वहीं दूसरी ओर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली के क्षतिग्रस्त पोल को कर्मचारी दिनभर सही करने में लगे रहे। बिहार के सिवान जिले से जनपद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों की कार रविवार की देर रात करीब दो बजे स्थानीय कोतवाली अंतर्गत जामडीह में सड़क के किनारे लगे लोहे के बिजली के पोल से टकरा गई। अनियंत्रित होकर पोल में टक्कर मारने से का कर अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौ...