मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में गुरुवार को बिजली के पोल में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र राय उर्फ मुन्ना ने विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली काटी गई। बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते बिजली नहीं काटी जाती तो हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...