वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। बिजली के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों एवं अभियंताओं का गुरुवार को 351वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। भिखारीपुर स्थित डिस्कॉम कार्यालय पर विरोध जताया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल अभी बुधवार को ही प्रबंध निदेशक से मिला था और उनसे वर्ष-2023 में निकाले गए संविदाकर्मियों को वर्तमान में रिक्त चल रहे पदों पर उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुये रखने का आश्वासन लिया था। तब तक पता चला कि नगरीय विधुत वितरण मंडल-द्वितीय वाराणासी के अधीन नए टेंडर के अनुसार 152 संविदाकर्मियों को निकालना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...