गाजीपुर, अगस्त 9 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सर्किल ऑफिस लाल दरवाजा पर अगस्त क्रांति नौ अगस्त 1942 की पूर्व संध्या पर 'कॉर्पोरेट घरानो पावर सेक्टर छोड़ो' के तहत सभी विद्युत कर्मी जूनियर इंजीनियर और अभियंता इकट्ठा हुए। पूर्वांचल अध्यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि क्रांति दिवस को महात्मा गांधी ने नारा दिया था अंग्रेजो भारत छोड़ो और आज पॉवर सेक्टर के कर्मचारी बिजली जैसे महत्वपूर्ण महकमे को निजीकरण किया जा रहा है। सरकार को निजीकरण वापस करने के लिए पुनर्विचार की मांग की। जूनियर इंजीनियर संगठन के जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि विद्युत कर्मी आखिरी दम तक निजीकरण का विरोध करेंगे और निजीकरण नहीं होने देंगे। सभा में मुख्य रूप से इंद्रजीत पटेल, अमित शेखर सिंह, दीपक क...