महाराजगंज, जून 4 -- सिन्दुरिया। दक्षिणी चौक रेंज के हरिहरपुर में बन रहे बाईपास सड़क के पास बिजली तार से घायल होकर एक सारस पक्षी खेत में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी सारस को इलाज के लिए चौक ले गए। लोगों के अनुसार यह सारस पक्षी उड़ते हुए हरिहरपुर ताल की ओर जा रहा था। उसी दौरान वह बिजली के तार से घायल होकर वह निर्माणधीन बाईपास सड़क के किनारे खेत में गिर गया। उसके गिरते ही कुछ कुत्ते उसकी ओर दौड़ पड़े। तभी ग्रामीण रामकृपाल व रामसकल ने उसकी जान बचाई। वन दारोगा नित्यानंद मौर्या ने बताया कि सारस के एक पैर में गंभीर चोट है। इलाज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...