बरेली, जून 4 -- थाना शेरगढ़ के गांव मवई काजियान निवासी अहसान ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म अली ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर्ड है। वह टाटा यूनिवर्सल विद्युत विभाग का ठेकेदार है। उनका बल्ली नगला नहर पर खम्भों पर रैबिट तार लगाने का कार्य चल रहा था। आरोप है कि 10 मई को नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर ने आकर कार्य रुकवा दिया। जेई एवं उनके साथ आए कर्मचारियों ने उनकी लेबर को भी भगा दिया। 20 मई को बाहर से लौटकर अपनी साइट पर पहुंचे तो उनकी लेबर ने डेढ़ किलोमीटर लाइन के खंभों पर तार लटकते छोड़े थे, वो तार गायब थे। उन्होंने मामले की शिकायत शीशगढ़ थाने में की। चार दिन के बाद एडिशन विद्यालय बल्ली में तारों के बंडल और केबल रखी थी, उसे भी अज्ञात ने चोरी कर लिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हि...