लखीमपुरखीरी, जून 1 -- थाना हरगांव क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी एक युवक अपने घर से किसी काम से बाहर निकला था। बताते हैं घर के सामने एक बिजली का पोल लगा है। इसी से एक केबल नीचे लटक रहा था। युवक खंभे से लटक रहे केबल की चपेट में आ गया। ऐसे में उसकी करंट लगने से मौत हो गई। थाना हरगांव क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी छत्रपाल का 18 वर्षीय बेटा अमित कुमार शुक्रवार की दोपहर किसी काम से घर के बाहर निकला था। घर सामने एक बिजली का पोल लगा हुआ है। बताते हैं इसी पोल से एक केबल नीचे लटक रहा था। अमित बिजली के केबल की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको इलाज के लिए ओयल स्थित जिला अस्प्ताल लेकर पहुंचे। यहां पर अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी ...