बिजनौर, फरवरी 23 -- पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धामपुर रोड धौलागढ़ में नहर पुल के समीप एक पिकअप गाड़ी से 18 कुंतल बिजली का टार बरामद किया। शनिवार की रात धामपुर रोडपर रात्रि गश्त व वाहन व्हेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध पिकअप पकड़ी। पिकअप से पुलिस ने पिकअप गाडी को रोक लिया जिसे चैक किया तो उसमे सिल्वर के तारो के बंडल भरे है कि चालक ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र छोटे मिया निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली 53 बताया। चालक ने बताया कि उसे पिकअप में लदे तारो को एक व्यक्ति मुन्ने जिसका पता व नही जानता ने यह कहकर यह 18 कुंतल तार सस्ते दाम 20000 रुपये में दिए थे की यह तार सीलमपुर में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। तार बेचने के बाद वह व्यक्ति मुन्ने चला गया। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार का क...