हापुड़, जुलाई 26 -- गांव सिखेड़ा के तेंदुआ मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम को बिजली के तारों में धमाके के साथ आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई। वहीं ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। ग्रामीण इस्ते, मारूफ, फारूख ने बताया कि गांव में बिजली के तार जर्जर हाल में है। जिससे प्रतिदिन तारों में चिंगारी के साथ आग लग जाती है। तारों को बदलवाने की मांग काफी समय से की जा रही हैं, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया है। गुरुवार की देर शाम को धमाके के साथ आग लगी तो ग्रामीण वहीं मौजूद थे। जैसे ही धमाका होना चालू हुआ तो भाग कर अपनी जान बचाई। उनका आरोप है कि ऊर्जा निगम को मामले की जानकारी देने के बाद भी 15 मिनट बाद बिजली की आपूर्ति बंद की गई। अगर समय रहते बिजली को बंद नहीं किया जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों स...