फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एसजीएम नगर स्थित दो ट्रांसफार्मर से किसी ने करीब 1250 लीटर बिजली के तेल चुरा लिए। इससे निगम को कीब एक लाख 44 हजार का नुकसान पहुंचा। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही। एनआईटी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार डीएचबीवीएन के उपमंडल अधिकारी अद्यानंद तिवारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उन्हें कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने सूचना दी कि एसजीएम नगर में जगह-जगह लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से किसी ने करीब 1250 लीटर तेल की चोरी कर ली। इससे निगम को एक लाख 44 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...