फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- कायमगंज । भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के प्रदेश सचिव मुन्नलाल सक्सेना ने आरोप लगाया कि कायमगंज के मोहल्ला जटवारा मे कब्रिस्तान के पास बिजली लाइन का पोल करीब 15 दिनों से टूटा पड़ा है। जिस पर िबजली लाइन चल रही है। बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता,जेई को कई बार बताया जा चुका है। लेिकन ठीक करना उचित नहीं समझा। जेई के रहते कायमगंज की िबजली व्यवस्था चौपट है। कब बिजली आए कब चली जाए उन्हें कोई मतलब नहीं। गर्मी का मौसम जनता परेशान है। जेई,एसडीओ और एक्सईएन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन स्वराज जल्द ही बड़ा आंदोलन चलाएगी। जिसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे। मंग की गई िक टूटे पोल को ठीक कराया जाये रोस्टर के अनुसार िबजली दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...