लखीसराय, जून 17 -- कजरा। एक संवाददाता सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार निराला ने जानकारी देते हुए कहा कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लोशघानी पंचायत के शिवनगर गांव के भारत माता मंदिर के सामने मुख्य सड़क के पास लगभग एक महीने पहले आई आंधी के कारण बिजली के तार पर पेड़ गिर गया था। तार पर पेड़ गिरने के कारण बिजली का तार काफी नीचे चला आया है, जिससे लोगों को दुर्घटना की आशंका सताने लगी है। श्री निराला ने कहा कि मामले को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, बावजूद अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...