चम्पावत, मई 14 -- बनबसा के वार्ड चार में बिजली के झूलते तार खतरा बन रहे हैं। लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय निवासी विनोद उप्रेती ने बताया कि झूलते तारों के कारण लोगों का दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस वजह से यहां रसोई गैस और कूड़ा वाहन भी नहीं आ रहे हैं। विभाग को जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट ने बताया कि कुछ लोग पोल हटाने पर आपत्ति जता रहे हैं। बताया कि इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...