गाजीपुर, जून 7 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के विभिन्न मोहल्लों से लेकर कॉलोनियों तक बिजली के जर्जर खंभों और उलझें और जर्जर तारो की भरमार है। ये कब, किसके ऊपर गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसे लेकर लोग संशकित रहते हैं। सैदपुर में बिजली विभाग के उदासीनता के कारण गांधी पथ रोड, नगर की मुख्य किराना मंडी रोड पर आपस में उलझकर जमीन से थोड़ा ऊपर तक लटके बिजली तार कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। आगामी वर्षा ऋतु में, विद्युत तारों से सटकर पेड़ों और विद्युत पोलों में करंट प्रवाह रुक सकता है। जो आम नागरिकों व छूटा पशुओ के लिए घटना का कारण बन जाता है। वही नगर के मेन रोड, स्टेशन रोड, पूरब बाजार, मुहम्मद अली रोड आदि जगहों पर वर्षों पहले लगे विद्युत पोल व तार जर्जर हो गए। तेज हवा चलने व बारिश होने पर तार टूटता है। एक बार तार टूटने पर घंटों ...