भागलपुर, नवम्बर 18 -- बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बैजानी से टूटा पुल तक लगे 33 केवी के खंभों से अज्ञात चोरों ने तार काटकर चोरी कर ली। यह घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। काम कर रहे ठेकेदार मो. निसार ने सोमवार को बाईपास थाने में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व बैजानी-फुलवरिया से टूटा पुल तक सड़क किनारे 33 केवी के खंभे गाड़कर तार खींचा गया था, लेकिन जब मिस्त्री दोबारा काम करने पहुंचे तो लगभग आठ खंभों से तार गायब मिले। ढाई किलोमीटर लंबाई के इस तार की बाजार कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...