गोपालगंज, नवम्बर 12 -- उचकागांव, एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार-उचकागांव मुख्य पथ पर स्थित बरगछिया रेलवे अंडरपास के समीप बुधवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव निवासी 30 वर्षीय आतिश कुमार तथा 20 वर्षीय लक्की कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसे में एक युवक के पैर की हड्डी भी टूट गई है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष...