बक्सर, जून 17 -- रघुनाथपुर। एक परिवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन ले जा रहे ऑटो ने मंगलवार की सुबह बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटों में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, सबकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार ट्रेन पर सवार होने के लिए रिजर्व ऑटो से एक परिवार रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। ऑटो ड्राइवर कान में ईयर फोन लगाकर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था। इसी दौरान ब्रह्मपुर थाना मोड़ के पास बिजली के खंभे में ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी जख्मियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...