मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र की पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के भगवानपुर गांव में मंगलवार देर शाम बिजली के खंभे से एक बाइक टकरा गई। इसमें बाइक सवार युवक 27 वर्षीय छोटेलाल पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी युवक पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के बहुआरा गांव निवासी बृज पासवान का पुत्र है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व पंसस शिवचन्द्र ठाकुर ने बताया कि छोटेलाल जगदीशपुर अपने ससुराल जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...