हरदोई, जून 17 -- हरपालपुर। हरपालपुर थानाक्षेत्र के टिलिया गांव में बिजली के खंभे से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। ललुआमऊ निवासी मोनू 24 वर्ष गुजरात में मजदूरी करता था। 20 दिन पहले वह अपने घर आया था। परिजनों का कहना है टिलिया गांव निवासी एक युवक उसे अपने साथ ले गया था। बाद में उसने मोनू को बिजली के खंभे पर उसे चढ़ा दिया। इस दौरान वह खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पर उसकी मौत हो गई। मोनू की अभी शादी नहीं हुई थी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भर गया है। मामले में संबंधित थाना पुलिस तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...