गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से एक महिला का शव बिजली के खंभे पर साड़ी से लटका हुआ बरामद किया है। महिला की पहचान उक्त गांव के ही स्व. बालदेव मोहली के 45 वर्षीय पत्नी साधौरी देवी के रुप में की गई है। गांडेय थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार साधौरी देवी सुबह अपने घर में थी। शुक्रवार दोपहर अचानक ग्रामीणों ने उसका शव बिजली के पोल पर लटकते देखा जिसके बाद ग्रामीण हो हल्ला करने लगे। ग्रामीणों के हो हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...