बिजनौर, अगस्त 25 -- विद्युत खंभे से टकराई कार से नहटौर नूरपुर मार्ग पर ग्राम दवथला के पास विद्युत लाइन टूट गई। जिससे आधा दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। नया विद्युत पोल लगाकर विभाग द्वारा आपूर्ति बहाल कराई। कार के टकराने से चालक घायल हो गया। शनिवार रात को ग्राम दबथला के पास नहटौर की ओर से आई कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे हाईटेंशन विद्युत खंभे से जा टकरा गई। जिसे विद्युत पोल टूट गया और लाइन भी नीचे गिर गई। लाइन टूटने से दबथला के साथ आधा दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। दुर्घटना में घायल नूरपुर निवासी चालक शमशाद आयु 40 वर्ष पुत्र इस्तकार को नूरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने गांव दबदला पहुंचकर नया पोल लगाकर सप्लाई चालू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...