लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- औरंगाबाद क्षेत्र के ढखौरा गांव निवासी जगदेव का एक बैल की बिजली के लापरवाही के चलते करंट लगने से मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही कहें या गैर जिम्मेदारना रवैया, जिस खंभे पर पिछले वर्ष स्टे के तार की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी तार दुरुस्तीकरण न होने के चलते आज फिर एक मवेशी की हाई टेंशन लाइन से उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अब या तो यह जिम्मेदार बेजुबान जानवरों की मौत को गंभीरता से नहीं लेते हैं या फिर गंभीरता से लेना नहीं समझते। यदि समय रहते पिछले वर्ष ही इस खंभे से टच इस स्टे के तार को सही कर दिया गया होता तो दोबारा यह तार बेजुबान जानवर की मौत का कारण ना बनता। जब इस बाबत जेई उमेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है जांच करते हुए लापरवाही...