देहरादून, दिसम्बर 1 -- राजपुर रोड स्थित जाखन बापूनगर में बिजली के पोल पर सोमवार को शार्ट सर्किट की वजह से पोल पर नीचे बंधे केबल पर अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने सक्रियता दिखाकर आग को बुझाया। स्थानीय निवासी सोनिया आनंद ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकली थी कि अचानक देखा कि पास के बिजली के एक खंभे पर काफी आग लग चुकी थी। बापू नगर के लिए स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोका। सूचना पाकर पुलिस और बिजली कर्मी भी मौके पर पहुंचे तब तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। इस वजह से कुछ घंटों तक बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही उन्होंने बताया कि यदि देर होती तो यह आग पूरे खंबे पर फैल सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...