कन्नौज, जून 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के हुसैपुर करन गांव निवासी 10 वर्षीय किशोरी कल देर शाम पंखे का तार बोर्ड में लगाते समय बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने बिजली के तार काटकर किशोरी को हटाया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव हुसैपुर करन निवासी आराध्या (10)पुत्री रामनरेश सोमवार को देर शाम अपने घर में पंखे का तार बोर्ड में लगाते समय बिजली की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। आराध्या की चीख पुकार की आवाज मौके पर पहुंच कर बिजली के तार को काट दिया। लेकिन तब तक आराध्या गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। आनन फानन में परिजन नि...