पूर्णिया, मई 30 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत चिकनी डुमरिया पंचायत के किशनटोली संथालटोला में सात वर्षीय एक बच्ची की बिजली के करंट से मौत हो गई। मृतक बच्ची राजेश हेंब्रम की पुत्री सुजाता हेंब्रम थी। परिजनों के बताया कि मृतक बच्ची घर में अकेली थी। उसके माता-पिता खेत में मकई की फसल की कटाई करने गए थे। इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जब खेत से लौटे तो बच्ची को अचेत अवस्था में देखा और तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...