जहानाबाद, नवम्बर 13 -- करपी, निज संवाददाता। बंशी थाना क्षेत्र के सूरजमल बिगहा में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थलपर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजमल बिगहा गांव निवासी जोगिंदर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपने आलू के खेत पटवन करने जा रहे थे। तभी पूर्व से खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। जिससे पैर में तेज करंट लगा और खेत में ही गिर पड़े। आनन-फ़ानन में ग्रामीणों ने उन्हें कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि बंशी थाना क्षेत्र के सूरजमल बिगहा गांव में बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसे कागजी कार्रवाई पूरा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...