बगहा, जुलाई 31 -- शनिचरी,एक संवाददाता। शनिचरी में बिजली के करंट से एक मुर्गा व्यवसायी युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है । घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की है। मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसोपट्टी पंचायत के बासोपट्टी गांव स्थित वार्ड संख्या आठ निवासी फिदा हुसैन अंसारी के पुत्र अजहर अंसारी (40) थे । अजहर के मौत से आधा दर्जन बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया है। घटना के बाद मृतक की पुत्रियों व पत्नी फूलजना नेशा के साथ पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक के पिता फिदा हुसैन अंसारी ने बताया कि उसका पुत्र अजहर अंसारी अपने घर के सामने मुर्गा काटकर बेचने का कार्य करता था । उसका घर एस्बेस्टस का बना हुआ है। उसमें लोहे का पाइप लगाया गया है । लोहे के पाइप से स्पर्श होकर बिजली की तार की सप्लाई पूरे घर में दी गई थी ।...