औरंगाबाद, जून 10 -- हसपुरा थाना के पीरू गांव के रामसेवक महतो के 40 वर्षीय बेटे राजेश कुमार की बिजली का करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गई। सुबह वह अपने खेत में पटवन के लिए जा रहे थे। आंधी में एलटी तार टूटकर गिरा हुआ था जिसका पता उन्हें नहीं चल सका और वे तार की चपेट में आ गए। इससे वह बेहोश होकर गिर गए। लोगों ने शोर मचाया तो पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आए और आनन-फानन में हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले आया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, बेटा-बेटी चीखने-चिल्लाने लगे। पत्नी रीना देवी दहाड़ मार रोने लगी। आस-पास की महिलाएं सांत्वना देकर चुप क...