कटिहार, जून 10 -- कटिहार। कोढ़ा बिजली ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री करंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर स्थिति में बिजली मिस्त्री महिनाथपुर पंचायत के महेशवा गांव निवासी प्रकाश मुर्मू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि बिजली मिस्त्री महनाथपुर गांव में एग्रीकल्चर फीडर में काम कर रहा था । इसी दौरान बिजली के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल स्थिति में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पूर्णिया हायर सेंटर रेफर किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...