कटिहार, नवम्बर 4 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अन्तर्गत मकईपुर गांव में सोमवार की सुबह ऋषि कुमार नाम के एक बच्चे की करंट लगने से 9 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घर में पंखा का तार नंगा खुला रहने के कारण ऋषि कुमार उस पंखे के तार को बिजली के बोर्ड में डाल कर चालू करना चाहता था, तभी एक नंगा तार बिजली के बोर्ड बोर्ड में डालने के वक्त सटने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं छटपटा के नीचे गिर गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद परिजनों ने बच्चे को करंट की चपेट में आने के बाद उसे गिरा देख कर आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बत...