अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- दुलहूपुर/जहांगीरगंज। बिजली के करंट ने एक युवक और एक वृद्ध की जान ले ली। जैतपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर सुकरौली निवासी अजीत कुमार (24) पंखे के नीचे गीला कपड़ा सुखा रहा था। इससे करंट प्रवाहित होने से वह बिजली की चपेट में आ गया। परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अजीत तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और हाल ही में बीएड की पढ़ाई पूरी की थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता हरगेन व मां का रोते रोते बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी मिश्र गांव निवासी रामू राजभर (58) पुत्र जीउत बिजली के खंभे से लगी अरगन पर कपड़े फैला रहे थे कि करंट की चपेट में आ गए। उन्हें सीमावर्ती जिला आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित एक अस्पताल...