भागलपुर, अगस्त 12 -- सन्हौला थाना क्षेत्र के फरीदमपुर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबूलाल मंडल के पुत्र रिंटू मंडल (24) के रूप में हुई। बताया गया कि रिंटू की शादी साल के अंत में होने वाली थी। वह अपने घर में प्लास्टर का काम करा रहा था और दीवार में नमी लाने के लिए पानी छिड़क रहा था। साथ ही वह घर में बिजली लाइन का काम भी कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह वहीं गिर पड़ा। स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...