गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मियां शुरू होने के साथ सेक्टर-104 स्थित जारा आवास सोसाइटी के 700 परिवार बिजली के अघोषित कट से परेशान हैं। बिजली न होने से उनके समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है। पानी के लिए यह सोसाइटी टैंकर पर आश्रित हो गई है। सोमवार और मंगलवार को इस सोसाइटी में 10-10 घंटे का बिजली कट लगा, जबकि बुधवार को करीब चार घंटे का बिजली कट लगा। इस स्थिति में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को उठानी पड़ रही है। मंगलवार को तो देर रात बिजली की सप्लाई बहाल हुई। वहीं, पिछले दो दिन से इस सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी के लिए यह सोसाइटी टैंकर पर आश्रित हो गई है। बता दें कि किफायती आवास नीति के तहत यह सोसाइटी पांच साल पहले विकसित की गई है। इस...