गोंडा, अगस्त 19 -- नवाबगंज, सवाददाता। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव दबंग ने दलित महिला के बिजली कनेक्शन का केबल काट दिया। महिला के विरोध जताने पर उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित महिला कलावती द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार की शाम सात बजे गांव के ही विपक्षी कल्लू सिंह पुत्र राकेश ने मेरे कनेक्शन का केबिल काट दिया। विरोध करने पर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दे डाली। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...