महोबा, नवम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद युवक का शव बिजली केबल में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। कोतवाली के गांव करहरा कलां गांव निवासी 38 वर्षीय मदन सिंह राजपूत का मंगलवार को पत्नी से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया। रात्रि को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद युवक घर से खाना खाकर छत में बने कमरा में चला गया। बुधवार को जब सुबह परिजन जागे तो घर के पास से गुजरी बिजली की केबल में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गांव पहुंची पुलिस ने शव को बिजली की केबिल से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की दो संतानों मे...